लखनऊ, मई 9 -- आवास विकास परिषद की अवध विहार और वृंदावन योजना और खूबसूरत होगी। आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने शुक्रवार को दोनों योजनाओं का निरीक्षण कर इनमें बड़े सुधार के निर्देश दिए। वृंदावन योजना में करीब 13 एकड़ में स्विमिंग पूल, क्लब, पार्क, इंडोर गेम, ओपन जिम, बैडमिंटन कोर्ट, टेनिस कोर्ट सहित अन्य तमाम सुविधाएं विकसित करने को कहा है। दूसरी तरफ अवध विहार के अवध शिल्पग्राम का उन्होंने रिडेवलपमेंट करने को कहा है। इसके एक हिस्से में यूनिटी माल बनाया जाएगा। वृंदावन योजना में आवास विकास बड़ी सुविधाएं विकसित करने जा रहा है। यहां आईटी सिटी भी विकसित की जा रही है। आईटी सिटी में कुल 11 बड़े-बड़े भूखंड सृजित किए गए हैं। इनमें से दो भूखंडों के लिए आवास विकास ने पंजीकरण निकाला है। जल्दी ही अन्य भूखण्डों का भी पंजीकरण खुलेगा। यहां 13 एकड़ का एक ग्री...