अयोध्या, अगस्त 26 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ललित कला फाइन आर्ट विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। रामराज अयोध्या फाउंडेशन द्वारा वित्त पोषित तथा उत्तर प्रदेश उत्तराखंड आर्थिक संघ के शैक्षिक सहयोग से 'स्वच्छ भारत मिशन एवं नारी सशक्तिकरण नारी नवोदय कार्यक्रम के विशेष संदर्भ में विषय पर हाइब्रिड मोड में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित रहा। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. आशुतोष सिन्हा ने वर्तमान समय में स्वच्छता के महत्व एवं इससे प्राप्त होने वाली स्वास्थ्य जनित अच्छाइयों से लोगों को परिचित कराया। विशिष्ट अतिथि रहे नागपुर महाराष्ट्र की प्रो. रितु तिवारी ने महिलाओं के स्वच्छ भारत मि...