प्रयागराज, जनवरी 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के एसोसिएट प्रोफेसर अवध नारायण से पहले जमीन के बैनामा के नाम पर पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। फिर आरोपियों ने बंदूक लेकर घर में घुसकर रुपये वापस मांगने और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। कर्नलगंज पुलिस ने आरोपी अमित यादव समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिवकुटी निवासी अवध नारायण की तहरीर के अनुसार, कर्नलगंज के अमित यादव ने वर्ष 2015 में छोटा बघाड़ा में अपनी जमीन बेचने की बात कही। अवध नारायण ने बतौर एडवांस पांच लाख रुपये भी दिया था। लेकिन, महीनों बीतने के बाद भी अमित यादव ने पारिवारिक बंटवारा व अन्य बहाना बनाकर जमीन का बैनामा नहीं किया। बार-बार बहाने से तंग आकर पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि रुपये वापस मांगने ...