अयोध्या, सितम्बर 27 -- अयोध्या संवाददाता। डॉ राम मनोहर लोहिया अवर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज में दो शिक्षकों में भिड़ंत हो गई। क्लास रूम पर ही दोनों के बीच मारपीट हुई। मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत पुलिस को दी है पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। एक पक्ष की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत की जांच पड़ताल कर रही है। व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई टीका टिप्पणी को घटना का कारण माना जा रहा है। बताया गया कि रोज की तरह शनिवार को भी प्रौद्योगिकी संस्थान के इलेक्ट्रिकल विभाग में सहायक प्रवक्ता के पद पर तैनात प्रियेश कुमार पांडेय और समरेंद्र प्रताप सिंह संस्थान पहुंचे थे। प्रियेश कुमार क्लास में बच्चों को पढ़ा रहे थे कि इसी दौरान लगभग 10:30 बजे समरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों के बीच व...