अयोध्या, जून 1 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में शनिवार को संचालित बीएससी पाठ्यक्रम के भौतिक एवं इलेक्ट्रॉनिक में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रो. चयन कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान में विज्ञान एवं तकनीक का युग है। दुनियाभर में नित्य नए प्रयोग धरती से लेकर अंतरिक्ष तक पूरा क्षेत्र वैज्ञानिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण वर्तमान युग की मांग है। डॉ. अश्वनी कुमार ने छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक विषयों से जुड़े आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में हो रहे परिवर्तनों छात्रों को बताया। डॉ. जितेंद्र श्रीवास्तव इलेक्ट्रॉनिक ने दैनिक जीवन में प्रयुक्त हो रहे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में बदलाव के लिए स्वयं को तैयार रहने को कहा। इस दौरान दीपक कुमार, शिवम सिंह, डॉ. अम...