अयोध्या, जून 27 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को खेल अभ्यास या अन्य गतिविधियों के अब किसी अन्य स्टेडियम का सहारा नहीं लेना पड़ेगा, बल्कि विवि के खिलाड़ियों के पास खुद का स्टेडियम होगा। विवि के नवीन परिसर में एथलेटिक्स ट्रैक व अन्य खेल सुविधायुक्त स्टेडियम के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। गुरूवार को विवि की वित्त समिति की बैठक में लगभग नौ करोड़ की लागत से प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण को मंजूरी मिल गई है। अवध विवि के खिालाड़ियों के लिए अभी तक कोई स्टेडियम नहीं था। विवि के खिलाड़ियों को अभ्यास व खेल गतिविधियों के लिए किसी अन्य स्टेडियम का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने खेल सुविधाओं में विस्तार की ओर सकारात्मक पहल की है और आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विवि की तर्ज पर अवध विवि...