अयोध्या, फरवरी 25 -- अयोध्या। डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित श्री ऋषभदेव जैन शोध पीठ में 'अयोध्या महात्म्य (तेरहवीं शताब्दी ई. से इक्कीसवीं शताब्दी ई. तक) शीर्षक पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अपने सम्बोधन में लखनऊ विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त आचार्य प्रो. अमर सिंह ने सर्वप्रथम अयोध्या का ऐतिहासिक, पुरातात्विक, धार्मिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व को बताते हुए अयोध्या महात्म्य में जैन धर्म के विभिन्न पहलुओं को किया। उन्होंने बताया कि तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव ने अयोध्या की धरती से ही सम्पूर्ण विश्व को विकसित करने का मूलमन्त्र दिया। इसके पहले संगोष्ठी की शुरूआत मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. अमर सिंह, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय के पूर्व निदेशक प्रो. एसएन उपाध्याय, प्रो...