अयोध्या, अगस्त 9 -- अयोध्या, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस को यादगार पल के रूप में भव्यता प्रदान करने के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेन्द्र की अध्यक्षता में कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में बैठक हुई। इसमें 'हर घर तिरंगा यात्रा- 2025 के मद्देनजर विभिन्न आयोजन के जरिए आजादी के अमृत महोत्सव को भव्यता प्रदान करने पर मंथन हुआ और कई अहम रणनीति तय की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुलपति ने बताया कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं। इसलिए विवि के सभी परिसर के सभी भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा और परिसर को सजाया-संवाराजाएगा। तीनों परिसर में तिरंगा के सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया जाएगा और अधिकारी, शिक्षक, छात्र- व कर्मचारी यादगाप पल को संजोने के लिए मोबाइल में सेल्फी ले सकेंगे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक को आय...