अयोध्या, जुलाई 8 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्र चन्द्रभूषण मिश्र की भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय विभाग के भारतीय सूचना सेवा में जूनियर ग्रेड पद पर नियुक्ति होने पर विभाग में सम्मानित किया गया। एमसीजे विभाग के समन्वयक प्रो. अनूप कुमार एवं शिक्षक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. आरके सिंह, भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभागाध्यक्ष प्रो. गंगाराम मिश्र एवं अमर शहीद संत कॅवरराम साहिब अध्ययन केन्द्र के सलाहकार ज्ञान प्रकाश टेकचंदानी सरल' ने बधाई दी। प्रो. अनूप कुमार ने बताया कि इस उपलब्धि ने विश्वविद्यालय के साथ विभाग को गौरवान्वित किया है। छात्र चन्द्रभूषण मिश्र ने अपनी सफलता का श्...