अयोध्या, जुलाई 20 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आईईटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने हाल ही में प्लेसमेंट के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए एल एंड टी व अन्य प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थान प्राप्त किया है। इनमें मंगेश यादव, शिवेंद्र प्रताप सिंह, रजनीश पांडेय, पुष्कर, सौरभ दुबे एवं अपूर्वा मौर्य का चयन विभिन्न प्रमुख कंपनियों में हुआ है। विवि के कुलपति डॉ. बिजेन्द्र सिंह एवं कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी है। संस्थान के निदेशक प्रो. एसएस मिश्र ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में कुशल इंजीनियर की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि विकसित अभियांत्रिकी देश की सामाजिक एवं आर्थिक रीढ़ मानी जाती है। उन्होंने छात्रों को बधाई दी। विभाग...