अयोध्या, जून 4 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्थापना काल वर्ष 1975 से अब तक स्थाई और कार्यवाहक 22 कुलपति की तैनाती हुई है, लेकिन इसमें चार कुलपति कार्यकाल पूरा नहीं कर सके और अधर में इस्तीफा देकर विदाई ले ली। कार्यकाल पूरा न कर पाने का सिलसिला प्रो. प्रतिभा गोयल तक जारी है। ये चौथी कुलपति हैं जो कार्यकाल पूरा होने से पहले की इस्तीफा देकर विदाई ले ली है। मालूम हो कि प्रो. आरसी सारस्वत चार अप्रैल 2011 को एक नवंबर 2012 तक कुलपति रहे और कार्यकाल पूरा होने से पहले ही चले गए। दूसरे कुलपति के रूप में प्रो. वीके गुप्त नौ मई 2013 से नौ सितम्बर 2023 तक रहे। तीसरे कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह 31 जुलाई 2020 से 31 मई 2022 तक रहे। वहीं चौथी कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल रहीं जो कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी। इनकी नियुक्ति 22 नवम्बर 2022 से ...