अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन 18 नवंबर को होगा। यह प्रतियोगिता आगामी 21 नवम्बर तक डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम डाभा सेमर में आयोजित होगी। अवध विश्वविद्यालय कीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह एवं सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उदघाटन विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ.बिजेंद्र सिंह करेंगे। प्रतियोगिता में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के लगभग 300 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...