अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मध्य जलवायु एवं कृषि अनुसंधान सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया गया है। इस मौके पर कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पर्यावरणीय और कृषि से जुड़ी समकालीन चुनौतियों के समाधान की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षणिक, शोध और जन-जागरूकता गतिविधियों में सहयोग मिलेगा। इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण विज्ञान, कृषि मौसम विज्ञान और सतत कृषि विकास के क्षेत्र में संयुक्त पहलों के लिए एक सुदृढ़ ढांचा तैयार करना है।यह समझौता ज्ञापन किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष वित्तीय जिम्मेदारी नहीं जोड़ता है। यह समझौता पांच वर्षों के लिए वैध रहेगा, जिसे आपसी सहमति से आगे...