लखनऊ, अगस्त 19 -- बिजनौर इलाके में स्थित अवध रेजिडेंसी कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को एलडीए का जोरदार विरोध किया। एलडीए का बुलडोजर कॉलोनी के मुख्य रास्ते को खोद रहा था और कॉलोनी को अवैध बता कर बुलडोजर चलाने की कोशिश हो रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है इस मामले की शुरुआत अगस्त 2024 से हुई। जब यहां पर एलडीए के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी तैनात थे। लोगों का कहना था कि 2024 में कॉलोनी को अवैध बता कर एलडीए द्वारा सील किया गया। अधिकारियों ने कालोनी वासियों को बताया कि एयरपोर्ट आथॉरिटी ने आपकी कॉलोनी पर आपत्ति जताई है। स्थानीय लोगों ने एयरपोर्ट से एनओसी हासिल कर ली और मामला कोर्ट तक गया। कॉलोनी में लगभग 40 घर बने हुए हैं। जिसमें 30 परिवार रह रहे हैं और अन्य घरों में भी शिफ्टिंग की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...