मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने गुरुवार को अवध किशोर पटेल को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। पार्टी के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य रहे पटेल पर यह कार्रवाई पार्टी विरुद्ध गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में किया गया है। जिलाध्यक्ष ने निष्कासन संबंधी पत्र जारी करते हुए बताया कि पटेल के विरुद्ध यह कार्रवाई प्रदेश नेतृत्व में मिले निर्देश के आधार पर की गई है। पटेल लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होते रहे हैं। इसकी शिकायत प्रदेश नेतृत्व से की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...