हाजीपुर, मई 27 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय राज नारायण महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के वैशाली जिला इकाई के गठन हेतु एक बैठक आहूत की गई। यह बैठक बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ पटना के निर्देश पर वैशाली जिला के सभी अंगीभूत महाविद्यालय से आए कर्मचारियों की अपस्थिति में संपन्न हुई। बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के पदाधिकारियों इन्द्र कुमार दास (अध्यक्ष), संदीप कुमार (उपाध्यक्ष), राजीव रंजन (मंत्री), उपेन्द्र प्रसाद सिंह (कोषाध्यक्ष) तथा महासंघ के उपाध्यक्ष श्प्रेमशंकर सिंह की मौजूदगी एवं मार्गदर्शन में यह कर्मचारियों का चुनाव संपन्न हुआ। आरएन कॉलेज केअवध किशोर सिंह को जिला ईकाई का संरक्षक बनाया गया। आरएन कॉलेज के ही धर्मेन्द्र कुमार सिं...