लखनऊ, नवम्बर 25 -- कानपुर रोड स्थित अवध चौराहा और इसके आसपास के मार्गों पर मंगलवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। अंडरपास निर्माण कार्य के दौरान पेयजल पाइप लाइन टूटने और सड़क धंसने की आशंका के कारण आलमबाग की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया, इससे लगभग 12 घंटे तक वाहन रेंगते रहे। वहीं हरदोई बाईपास पर आगरा एक्सप्रेस-वे कनेक्शन प्वाइंट से अवध चौराहे की ओर आने वाली बड़ी लग्जरी बसों को रोक दिया गया। दिल्ली से निजी बसों से आने वाले यात्रियों को वहीं उतार दिया गया, जिसके कारण उन्हें टेम्पो या ऑटो से अवध चौराहे तक अतिरिक्त किराया देकर जाना पड़ा। दोपहर करीब 2.30 बजे, कानपुर रोड, बुद्धेश्वर चौराहा और आलमबाग की ओर जाने-आने वाले मार्गों पर वाहनों की कतारें तीन किलोमीटर से अधिक लंबी हो गईं। वाहन चालकों को चौराहा पार करने में ही एक स...