लखनऊ, नवम्बर 24 -- आलमबाग स्थित अवध चौराहे पर चल रहे अंडरपास निर्माण के दौरान सोमवार शाम पानी की पाइपलाइन फट गई। इससे सरोजनीनगर से चारबाग की ओर जाने वाले मुख्य यातायात को पूरी तरह से रोक दिया गया, जिससे कानपुर रोड पर करीब तीन किलोमीटर से भी अधिक लंबा भीषण जाम लग गया। शाम छह बजे शुरू हुआ यह जाम रात 10 बजे तक बना रहा, जिसके कारण हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पाइपलाइन फटने की घटना शाम करीब छह बजे हुई। अंडरपास निर्माण के दौरान लाइन क्षतिग्रस्त होने से सड़क धंसने का खतरा पैदा हो गया। सुरक्षा को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने तत्काल कृष्णानगर से आलमबाग और चारबाग की ओर जाने वाले ट्रैफिक को रोक दिया। यातायात अवरुद्ध होने से सरोजनीनगर क्षेत्र में शहीद पथ तिराहे से हज हाउस तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की गंभीरता का अंद...