लखनऊ, नवम्बर 25 -- अंडरपास निर्माण के दौरान टूटी पाइप लाइन कई इलाकों में पेयजल ठप, लोगों में भारी आक्रोश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता कानपुर रोड पर अवध अस्पताल चौराहे के पास अंडरपास निर्माण के दौरान सेतु निगम द्वारा तोड़ी गई पानी की पाइपलाइन मंगलवार की शाम तक भी दुरुस्त नहीं हो सकी। टूटे हुए हिस्से की मरम्मत को लेकर जलकल विभाग की टीम पूरे दिन जूझती रही, लेकिन देर शाम तक सप्लाई बहाल नहीं हो पाई। इससे कानपुर रोड के दोनों ओर फैले आलमबाग, अवध अस्पताल, भोला खेड़ा और आसपास के मोहल्लों के हजारों लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा। मरम्मत में देरी, रात भर चला ऑपरेशन सोमवार देर रात पाइपलाइन टूटने के बाद जलकल ने तुरंत आपूर्ति रोकने का निर्णय लिया। महाप्रबंधक कुलदीप सिंह के अनुसार, रात 3 बजे तक सप्लाई को पूरी तरह बंद कर पाइपलाइन तक पहुंच बनाई गई। मिट्ट...