लखनऊ, नवम्बर 27 -- कानपुर रोड स्थित अवध चौराहे पर गुरुवार को ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त रही। सेतु निगम द्वारा अंडरपास निर्माण के दौरान पेयजल पाइपलाइन टूटने और सड़क धंसने के कारण आलमबाग की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग बंद रहा। वहीं रूट डायवर्जन के बावजूद अवध चौराहे, कानपुर रोड और बुद्धेश्वर चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ई-रिक्शा और बाइक सवारों द्वारा गलत दिशा से ड्राइविंग करने के कारण स्थिति और बिगड़ी। वैकल्पिक मार्ग बंग्ला बाजार और पारा तिकोनिया, पर भी ट्रैफिक लोड बढ़ने से भयंकर जाम लग गया। यात्रियों को चौराहा पार करने में 20-25 मिनट तक का समय लगा और यातायात कर्मियों को देर शाम अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। वैकल्पिक मार्ग भी पूरी तरह से जाम अवध चौराहे से आलमबाग जाने वाला मुख्य मार्ग बंद होने के कारण कानपुर रोड और पारा की ओर से आने ...