लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता अवध चौराहे पर अंडरपास निर्माण के दौरान बिजली के तार और खंभे हटेंगे। इन्हें हटाने के लिए शासन ने सोमवार को अनुमति देते हुए 25 करोड़ रुपये बजट स्वीकृत कर दिया है। इन पैसों से बिजली विभाग यूटिलिटी इलेक्ट्रिक शिफ्टिंग का काम करेगा। इस दौरान न्यू आलमबाग के अंतर्गत आने वाले इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इस बावत बिजली विभाग जल्द ही अपने उपभोक्ताओं को सूचना देगा। सेतु निगम के एई जेएस तिवारी ने बताया कि 146 करोड़ रुपये अंडरपास के प्रोजेक्ट पर खर्च होगा। इनमें से पहले चरण में 121 करोड़ रुपये मिले थे, अब दूसरे चरण में 25 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए गए है। इन पैसों से बिजली, वन, नगर निगम समेत अन्य विभागों से जुड़े काम होंगे। ताकि अंडरपास निर्माण बाधा बने बिजली के तार और पोल हटाने और भूमिगत पानी के लाइन श...