लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर के दशहरा मेला के दसवें दिन की शाम शहर की धरती पर अवध की मिट्टी की सोंधी महक घुल गई। जब मेला मंच पर अवध संध्या की शुरुआत हुई तो सुर, श्रृंगार और संस्कार की त्रिवेणी ने ऐसा समां बांधा कि पूरा परिसर लोकसंस्कृति के रंग में रंग गया। भारतीय अवधी समाज के संयोजन में आयोजित यह सांस्कृतिक संध्या अवध की परंपराओं, मर्यादा और लोकभावना को समर्पित रही। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा एवं संस्थाध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने समाजसेवियों और कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अवध की माटी में सुर, श्रृंगार और संस्कार की त्रिवेणी बहती है, जो समाज को जोड़ती है। कार्यक्रम के...