अयोध्या, मई 4 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फाइन आर्टस विभाग एवं उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजातीय संस्कृति संस्थान लखनऊ की ओर से सात दिवसीय चित्रकला कार्यशाला के दूसरे दिन सृजन शीर्षक के तहत छात्र-छात्राओं को रामणीक स्केचिंग, आधुनिक चित्रांकन एवं चित्रित तथ्यों की एनाटॉमी से संबंधित तकनीकी से प्रशिक्षित किया। कार्यशाला की प्रशिक्षका डॉ. सरिता द्विवेदी ने बताया कि प्रतिभागी अवध की लोक कला से संबंधित आकर्षक कलाकृतियों को उकेर रहे हैं और इनमें फ्री हैंड स्केचिंग करने की कलात्मक कुशलता बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि सात दिनों तक चलने वाली चित्रकला कार्यशाला निश्चित रूप से प्रतिभागियों को पौराणिक कला धरोहर से परिचित कराया जाएगा। कार्यशाला की सह प्रशिक्षिका रीमा सिंह ने छात्र-छात्राओं को चित्रण कार्य से संबंधित रंग स...