मुजफ्फर नगर, सितम्बर 26 -- शहर में चल रही श्रीराम लीला महोत्सव के आयोजनों में पटेलनगर रामलीला में श्रीराम के वनगमन तथा नई मंडी रामलीला में धनुष यज्ञ व रामपुरी में राम बारात, कच्ची सड़क रामलीला में प्रभु श्री राम वनवास लीला का मंचन किया गया। पटेलनगर रामलीला श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति, पटेलनगर की ओर से शुक्रवार को भगवान श्रीराम के वनगमन प्रसंग की भव्य झांकी का आयोजन किया गया। मां सीता और भाई लक्ष्मण के साथ भगवान श्रीराम के वनवास प्रस्थान की झांकी जब निकली, तो श्रद्धालुओं ने जयकारों के बीच पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। समिति के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन समेत सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आयोजन में शामिल रहे। शोभायात्रा पटेलनगर से प्रारंभ होकर खतौली स्थित गंगा घाट पर पहुंची। यहां भगवान श्रीराम के 14 वर्ष के वनवास आरंभ करने के दृश्य का मंचन किया ...