मुजफ्फरपुर, मई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर थर्ड लाइन कमिशनिंग को लेकर जारी मेगा ब्लॉक की वजह से शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए खुलने वाली 12557 सप्तक्रांति सुपरफास्ट अपने नियमित समय से चार घंटे देरी से रवाना हुई। ट्रेन सुबह 11.35 बजे के बदले दोपहर 03.36 बजे जंक्शन से खुली। वहीं, आनंद विहार तक चलने वाली 12211 गरीबरथ भी नियमित समय 03.15 बजे के बदले रात सवा आठ बजे खुली। बरौनी से बांद्रा जाने वाली 19038 अवस एक्सप्रेस अपने नियत समय सुबह 09.35 बजे के बदले नौ घंटा 05 मिनट की देरी से शाम 06.40 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। इससे सप्तिक्रांति और गरीबरथ के साथ अवध एक्सप्रेस के यात्रियों को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ी। बताया जाता है कि इन ट्रेनों का नियमित परिचालन मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया और गोरखपुर से होकर होता...