गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। बरौनी से चलकर गोरखपुर के रास्ते बांद्रा तक जाने वाली 19038 अवध एक्सप्रेस की पेंट्री में आईआरसीटीसी की टीम ने छापा मारा। छापे में पेंट्री से इमर्शन रॉड के साथ ही हाईपॉवर क्वायल और 60 गत्ता अवैध पानी पकड़ा गया। टीम का नेतृत्व कर रहे आईआरसीटीसी गोरखपुर बेस के मैनेजर संजीव गुप्ता ने बताया कि पेंट्रीकार में मिले सभी अनाधिकृत वस्तुओं को जब्त कर लिया गया है। नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा। बीते अप्रैल में ट्रेन में इमर्शन रॉड से चाय बनाकर परोसने की खबर आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। खबर के जरिए बताया था कि हमसफर एक्सप्रेस में वेंडर मनमाने तरीके से पॉवर कार के गार्ड रूम में इमर्शन रॉड से चाय गर्म कर रहे हैं। यह भी बताया कि इस तरह से गर्म की गई चाय का सेवन सेहत खराब क...