भागलपुर, सितम्बर 19 -- नवगछिया जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एच वन बोगी से दो लावारिस अवस्था में ब्लू रंग के पिट्ठू बैग से नौ किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इस मामले को लेकर जीआरपी थानाध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी के बयान पर जीआरपी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर के द्वारा गांजा तस्करी की जा रही है, जिसको लेकर के जीआरपी और आरपीएफ के टीम के द्वारा छापेमारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...