भागलपुर, जून 21 -- नवगछिया, निज संवाददाता। बरौनी-कटिहार रेलखंड के काढ़ागोला और सेमापुर रेलवे स्टेशन के बीच लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध-आसाम एक्सप्रेस (15910) और पटरी पर कार्य कर रहे कार्य निरीक्षक इंजीनियरिंग और उसके कर्मियों की टीम की ट्रॉली के बीच टक्कर हो जाने के कारण एक रेलकर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक रेलवे के पदाधिकारी सहित चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना पोल संख्या 16/16 एवं 16/20 के बीच हुई है। बताया जाता है कि चीफ पीडब्ल्यूआई धनंजय कुमार बख्तियारपुर पटना, ट्रीकमेंट प्रमोद यादव चापर रंगरा, आदित्य कुमार कुरसेला, सूरज कुमार यादव खेरिया कटिहार, मनोज कुमार मंडल शिवनारायणपुर सभी लोग शुक्रवार को ट्रैक चेक करने के लिए निकले हुए थे। पीछे से उसी ट्रैक पर आ रही अवध-आसाम ने धक्का मार दी, जिससे घटना में ट्रैकमैन प्रमोद कु...