कटिहार, अगस्त 19 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र कटिहार-अलुआबाड़ी रेलखंड स्थित बलरामपुर प्रखंड के हजयार पलसा में चलती ट्रैन से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया में जुट गई है। बताया जाता कि युवक अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा था। यात्रा के क्रम में वह ट्रेन के गेट पर खड़ा था। इसी बीच उसका संतुलन बिगड़ने के कारण वह चलती ट्रेन से गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल ने मृतक के जेब से कागजात बरामद किया। इसके अनुसार मृतक की पहचान मुजफ्फपुर के 40 वर्षीय निवासी विजय साह के रूप में हुई है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन...