सीवान, दिसम्बर 15 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित ट्रेन नंबर 15909 अवध असम एक्सप्रेस से अचेत अवस्था में एक यात्री को जंक्शन पर उतारा गया। बाद में जांच के दौरान सहायक उप निरीक्षक नकुल मरांडी ने इसे मृत घोषित कर दिया। मृत यात्री यूपी के राय बरेली जिले के गुरु बक्सगंज थाना क्षेत्र के हल्लापुर निवासी 44 वर्षीय राजेश कुमार बताया जा रहा है। बाद में शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। बताया गया कि सहयात्री बबलू कुमार ने बताया कि राजेश कुमार असम में ईंट पाथने के लिए गया था। चार-पांच दिन पहले इसकी तबीयत खराब हो गयी, वहां इलाज कराया लेकिन कुछ भी सुधार नहीं हुआ। राजेश ने बबलू से अपने घर पहुंचाने की मदद मांगी। बबलू ट्रेन से राजेश कुमार घर पहुंचाने के लिए अवध असम एक्सप्रेस के पीछे से दूसरा कोच में सवार होकर निकला था। इधर मुजफ्...