लखनऊ, अक्टूबर 31 -- अवध असम एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला यात्री ने लखनऊ स्टेशन पर सुरक्षित रूप से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। महिला के परिजनों ने रेलवे द्वारा प्रदान की गई तत्काल चिकित्सीय सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। इसके बाद उनका परिवार ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस से अपनी आगे की यात्रा पर रवाना हो गया। अवध असम एक्सप्रेस (15910) में गुरुवार को एक परिवार लालगढ़ से समस्तीपुर की यात्रा कर रहा था। ट्रेन के लखनऊ स्टेशन पहुंचने से पहले समस्तीपुर निवासी महिला हीरा देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला के परिजनों ने रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दी। अधिकारियों ने ट्रेन के आने से पहले स्टेशन पर चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित की। महिला यात्री को स्टेशन पर सुरक्षित उतारकर महिला आरपीएफ कर्मियों, उत्तर रेलवे मंडलीय चिकित्सालय तथा इमरजेंस...