लखनऊ, फरवरी 25 -- - डीएम ने सेतु निगम और लेसा अधिकारियों को संयुक्त जीपीआर सर्वे कराने का निर्देश दिया - सड़क खुदाई के दौरान रविवार को लेसा की दो अंडरग्राउंड केबल क्षतिग्रस्त हो गई थी - नाराज लोगों ने सिंगार नगर में हंगामा किया था, सीढ़ी लगाकर सड़क जाम कर दिया था लखनऊ। प्रमुख संवाददाता अवध चौराहे पर अंडरपास निर्माण के लिए सड़क खुदाई से पहले बिजली की केबल शिफ्ट की जाएंगी। डीएम ने मंगलवार को सेतु निगम और लेसा अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अवध चौराहे पर सेतु निगम से जीपीआर (ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार) सर्वे करने का निर्देश दिया, जिससे जमीन के नीचे बिजली की केबल, पानी की पाइप लाइन सहित अन्य यूटिलिटी शिफ्टिंग की सही जानकारी मिल सकें। उन्होंने सेतु निगम की परियोजना अधिकारी को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य शुरू किए जाने से पहले यूट...