पूर्णिया, सितम्बर 1 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। रामबल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल का अपहरण कर जानलेवा हमला करने के आरोप में पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल के सरेंडर करने के बाद उसके साथ रामबल्लभ के अपहरण और जानलेवा हमला में शामिल चार अज्ञात का पता लगाने में पुलिस जुट गयी है। धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने बताया कि चारों अज्ञात के संबंध में पता लगाने के लिए मानवीय सूत्रों के साथ साथ अन्य विधि से पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द चारों अज्ञात के संबंध में पता लगाकर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस इस बात का पता लगाने में भी जुट गई है कि रामबल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल को उठाने में किस वाहन का उपयोग किया गया था? वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जरूरत पड़ी तो इस घटना को सुलझाने के लिए जेल में बंद पूर्व प्रमुख अवधे...