पूर्णिया, सितम्बर 29 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर बाजार के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में जेल में बंद भवानीपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख और पूर्व विधायक बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और भवानीपुर के कुख्यात शराब माफिया राजीव साह के विरुद्ध सीसीए की धारा 12 के तहत कार्रवाई की गई है। इसके तहत एक निर्धारित अवधि के लिए जेल में निरूद्ध रखने का प्रावधान है। वहीं भवानीपुर थानाक्षेत्र के 371 लोगों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 126 की कार्रवाई भी की गई है। यह कार्रवाई पुलिस के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से किया गया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के ऊपर पूर्व से ही सीसीए लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवधेश मंडल के ऊपर सीसीए क...