सिद्धार्थ, सितम्बर 8 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। लोटन ब्लॉक मुख्यालय पर रविवार को विश्व हिंदू महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में लोटन ब्लाक इकाई का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मत से अवधेश मिश्र को ब्लॉक अध्यक्ष, अभिषेक द्विवेदी, सूरज सिंह व प्रमोद चौबे को उपाध्यक्ष, महामंत्री राजेश चौरसिया, मंत्री देवव्रत सिंह, मीडिया प्रभारी शरद उर्फ निक्की, संगठन मंत्री बनारसी गुप्त, संरक्षक गंगा राम यादव, संयोजक रवि मिश्र, संगठन मंत्री राम प्यारे गुप्त को मनोनीत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि आज सबसे बड़ी समस्या हिंदुत्व को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। हिंदू समाज को सावधान रहते हुए समाज की रक्षा के लिए कटिबद्ध रहना पड़ेगा। सभी हिंदुओं को सजग और एकजुट होकर मजबूत होने का संदेश दिया। नवमनोनीत पदाधिकारियों ने संगठित होने का संकल्प ...