पूर्णिया, जून 7 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी को लोक अभियोजक (पीपी) बनाया गया है। वहीं वरीय अधिवक्ता रतन कुमार आर्य को सरकारी वकील (जीपी) के पद पर नियुक्त किया गया है। यह कार्यकाल तीन सालों का होगा। इस दौरान वे मुकदमों के संचालन पर सरकार की ओर से पक्ष रखेंगे। इसके लिए विधि विभाग पटना ने बीते 5 जून को अधिसूचना जारी कर दी है। इस अधिसूचना में दो दर्जन से अधिक जिले शामिल हैं जहां दोनों पदों पर नए सिरे से नियुक्ति की गई है। इन पदों पर वकीलों की ही बहाली होती है और उन्हें कुछ प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। पूर्णिया में दोनों पद कई सालों से खाली थे और प्रभारी के रूप में वकीलों से कार्य किया जा रहा था। बताया जाता है कि विधि विभाग द्वारा शीघ्र की अपर लोक अभियोजक एवं अपर सरकारी वकील की नियुक्ति की अधिसूच...