लखनऊ, नवम्बर 23 -- राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा को केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने केंद्रीय सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है। केंद्रीय सलाहकार समिति ऊर्जा क्षेत्र की सबसे बड़ी संवैधानिक कमेटी है। अवधेश उत्तर प्रदेश में राज्य सलाहकार समिति के भी सदस्य हैं। केंद्रीय सलाहकार कमेटी में पूरे देश से कॉमर्स, उद्योग, यातायत, खेती, श्रम व उपभोक्ताओं के प्रतिनिधि शामिल किए जाते हैं। उन्हें अधिसूचना की प्रति केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के सचिव हरप्रीत सिंह पृथि की तरफ से मिल गई है। केंद्रीय सलाहकार समिति में देश से 28 सदस्य नामित किए जाते हैं। समिति में एनटीपीसी के सीएमडी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सीएमडी, असम विद्युत वितरण निगम के एमडी, टाटा पावर कंपनी लिमिटेड के एमडी व सीईओ प्रवीर सिन्हा, अदाणी ट्र...