वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 15 -- महाकुंभ में अब तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ से अधिक होने पर जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि ने कहा है कि यह बहुत ही अभूतपूर्व समाचार है, उन्होंने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। कहा कि उनके अखंड, प्रचंड पुरुषार्थ और पराक्रम, उनके धैर्य तथा दूरदर्शिता के कारण यह कुम्भ दिव्यतम, उच्चतम प्रतिमान बनकर मानवता की धरोहर सिद्ध हुआ है। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ के संकल्प से यह महाकुंभ विश्व के लिए चमात्कार सिद्ध हुआ है। महाकुंभ में ऐसी दिव्यता भव्यता पहले कभी नहीं देखी गई। सीएम के नेतृत्व में शासन-प्रशासन ने अद्भुत कार्य किया। इस कुंभ में शासन-प्रशासन की संवेदनशीलता देखने को मिली। संसार के कोने-कोने में कुंभ को लेकर आदर पैदा हुआ। यूनेस्को ने बहुत पहले इस...