अयोध्या, नवम्बर 27 -- अयोध्या। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी के महासचिव सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन व पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा को एसआईआर कार्य के लिए प्रभारी बनाया गया है और जिला आवंटित कर दिया गया है। अवधेश प्रसाद को फैजाबाद, लीलावती को सुल्तानपुर, अमेठी एवं पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि आंवटित जिले में तत्काल भ्रमणकर विधानसभावार बीएलए की सूची तथा बूथ प्रभारियों की समीक्षा करें। विधानसभावार बूथों पर कितने प्रपत्र बंट गए हैं, कितने जमा हो गए तथा कितने अपलोड हो गए हैं इसकी भी सघन समीक्षा कर रिपोर्ट पार्टी कार्यालय भेजना सुनिश्चित करेंगे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...