वाराणसी, जनवरी 31 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम की ओर से शुक्रवार को पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम में गोष्ठी हुई। कुष्ठ रोग दिवस पर संस्था के अध्यक्ष औघड़ गुरुपद संभव राम के निर्देशन में कार्यक्रम हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ.वीपी सिंह ने की। डॉ. सिंह ने कहा कि अघोरेश्वर महाप्रभु ने पीड़ित मानवता की सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म और पूजा कहा है। अघोरेश्वर भगवान राम ने 1961 में कुष्ठ सेवा आश्रम की स्थापना की, जो आज भी समाज के लिए प्रेरक है। सर्वोच्च सेवाभावना से संस्था का नाम गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में अंकित है। कार्यक्रम में कुष्ठ पीड़ितों को जरूरी वस्तुएं बांटी गईं। इस दौरान श्री सर्वेश्वरी समूह के प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव, मंत्री डॉ. शिवपूजन सिं...