लखनऊ, जून 2 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सांस्कृतिक संस्था कलाकृति एवं नीलाक्षी लोक कला कल्याण समिति की ओर से सोमवार को ग्रीष्मकालीन नौटंकी कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। जानकीपुरम के सेक्टर एच स्थित पुनर्नवा परिसर में नौटंकी कार्यशाला शुरु हुई। कार्यशाला समन्वयक राज नारायण वर्मा ने बताया कि कार्यशाला दो जून से तीस जून तक चलेगी। जिसमें कानपुर के कृष्ण पहलवान द्वारा दशकों पूर्व लिखी गई नौटंकी सुल्ताना डाकू का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अवधी की इस महत्वपूर्ण लोकनाट्य विधा के गायन, संवाद, नृत्य व अन्य पक्ष पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यशाला का निर्देशन सुप्रसिद्ध नौटंकी निर्देशक मोहम्मद सलीम शहजादा कर रहे हैं जबकि गायन निर्देशन मधुलिका श्रीवास्तव, नृत्य निर्देशन विद्याभूषण सोनी तथा संगीत निर्देशन नीलम वर्मा कर रही हैं। ...