सीतापुर, अप्रैल 27 -- सीतापुर, संवाददाता। हिंदी सभा के वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को एक ओर अवधी काव्य धारा बही वहीं दूसरी ओर कला अभिनय व नाटक विधा में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से लोगों का मन मोह लिया। प्रथम सत्र का शुभारंभ नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सूरज सीतापुरी ने वाणी वंदना व अंबरीश श्रीवास्तव ने भारत वंदना गीत प्रस्तुत की। अवधी की ग्राह्यता एवं सरसता पर चर्चा करते हुए अवधी मधुरस कला समन्वय समिति अमेठी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पांडेय ने अवधी बोली बानी की महत्ता एवं विस्तार पर चर्चा की। कवयित्री डॉ. ज्ञानवती दीक्षित ने वर्तमान में अवधी के प्रयोग पर बल देने की बात कही। बाराबंकी के वरिष्ठ कुशल समीक्षक वेद प्रकाश सिंह 'प्रकाश' ने मंचीयता में हास्य व्यंय में इसकी बढ़ती लोकप्रियता पर विचार रखे। इनके अल...