फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में चकरघिन्नी बने बीएलओ को राहत मिली है। एसआईआर की अवधि अब बढ़ा दी गयी है। 28 फरवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन सुनिश्चित किया गया है। इस पूरे कार्य में जनपद में एक महीने से अधिक समय से बीएलओ कार्य में लगे हैं। चारो विधानसभा क्षेत्रों में 1531 बीएलओ को एसआईआर में लगाया गया है। शुरुआत में बीएलओ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्योंकि 2003 और वर्तमान निर्वाचक नामावली में मिलान करना कठिन हो रहा था। इसमें कई बीएलओ को दूसरे मतदेय स्थलों की 2003 की दूसरी सूची मिली थी। इस वजह से बीएलओ को डिजिटाइजेशन से लेकर अन्य कायार्े में दिक्कत आयी। डोर टू डोर जाने के बाद भी डिजिटाइजेशन के लिए फार्म कलेक्शन करने में उनके सामने ढेरों दिक्कतें रहीं। प्रशासनिक स्तर से भी ब...