अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या। महात्मा गांधी वार्ड की पार्षद फरहीन सबा के प्रतिनिधि नौशाद खां ने बताया कि उनके वार्ड में स्ट्रीट लाइन नहीं चल रही है। आईटीआई के सामने अवधपुरी कालोनी फेज तीन में यह समस्या अधिक है। इसके अलााव गलियों में बिजली के पोल नहीं लग रहे हैं। तार लटक रहे हैं। घरेलू केबल भी नीचे तक झूल रही है। वार्ड की वर्मा कालोनी में दो-दो दिन बिजली गुल रहती है। लोकल फाल्ट होने ठीक के बाद आती है। अंडरग्राउंड केबल बिछी है लेकिन पोल न लगे होने से केबल फाल्ट अक्सर होता रहता है जिसे ढूढ़ने में ही समय लग जाता है। पार्षद ने एक विद्युत विभाग को दिया था। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम ने प्रोजेक्ट मैनेज मेसर्स एनसीसी को भेजकर जनमानस की सुविधा के लिए विद्युत पोल लगाये जाने के निर्देश दिये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...