अयोध्या, जुलाई 5 -- अयोध्या, संवाददाता। रामपथ पर स्थित शहर की अवधपुरी कालोनी फेज तीन के रहने वालों के चेहरे उस समय खिल उठे जब उनके घरों के नल से पानी आने लगा। करीब 10 दिनों से पूरी कालोनी में लगभग 400 घरों में पेयजल की किल्लत बनी हुई थी। लोग एक-एक बूंद पानी को तरस गए थे। अवधपुरी कालोनी के लोगों ने नगर निगम और जल कल से लेकर मुख्यमंत्री के पोर्टल पर इस समस्या की शिकायत की। फिर भी अधिकारी चुप्पी साधे रहे। लेकिन जब 'हिन्दुस्तान ने कालोनी की इस पेयजल आपूर्ति समस्या को अपने चार जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया तो जलकल और जल निगम के अधिकारियों की आंखें खुलीं। नगर आयुक्त जयेन्द्र कुमार के सख्त निर्देश के बाद जलकल के कर्मचारी कालोनी पहुंचे और वहां पुरानी पेयजल आपूर्ति पाइप को परखा। उसके बाद पानी आपूर्ति में आ रही बाधा को दूर किया तो कालो...