नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' इन दिनों छाई हुई है। यह अवतार फिल्म का तीसरा पार्ट है जो हाल ही में रिलीज हुआ है। हालांकि फिल्म इन दिनों किसी और वजह से चर्चा में है और वो है फिल्म से गोविंदा का लुक जो वायरल हो रहा है। सभी को लगा कि फिल्म में गोविंदा का कैमियो है, लेकिन बता दें कि यह फेक है।क्या है मामला यह ए आई से बना वीडियो है जिसमें गोविंदा, अवतार के रूप में हैं और अपना पॉपुलर डायलॉग हटा सावन की घटा, बत्ती बुझा लाइन बोल रहे हैं। वहीं एक फोटो ऐसी वायरल हो रही है जिसमें थिएटर की स्क्रीन में गोविंदा गुजराती स्टाइल की कलरफुल जैकेट पहने दिख रहे हैं। एक्टर्स के कई वर्जन में फोटोज वायरल हो रहे हैं जिससे लोग भी कन्फ्यूज हो गए कि क्या सच में एक्टर ने कैमियो किया है। लेकिन सच यह है कि इसे सिर्फ एआई की मदद से बनाया गया है। गोवि...