छपरा, नवम्बर 8 -- अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव की घटना डोरीगंज। एक संवाददाता अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव में आपसी विवाद में दो युवकों को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घायलों में अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव निवासी आत्मा सिंह का 22 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार सिंह व मदनपुर निवासी पूर्व बीडीसी स्वर्गीय मनोज सिंह का 20 वर्षीय पुत्र विश्वजीत कुमार उर्फ करीमन शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही अवतार नगर पुलिस व परिजन घायलावस्था में दोनों युवक को दिघवारा अस्पताल ले गई जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उचित इलाज के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया गया जहां प्रकाश कुमार सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना की सूचना पर सीनीयर एसपी डॉ कुमार आशीष, डीएसपी राम पुकार सिंह भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे व मामले की छानबीन की। थ...