छपरा, अक्टूबर 27 -- डोरीगंज। अवतार नगर थाना क्षेत्र के कोठियां गांव में अगलगी से लाखों की संपत्ति स्वाहा हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार अगलगी में रामदयाल राय, विवेक राय,साहेब राय व योगेन्द्र राय का खपरैलनुमा घर जल कर राख हो गये। जिसमें घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन नकदी समेत जलकर राख हो गया। अगलगी का कारण पटाखा फोड़ना बताया जा रहा है। आग की लपटे बढ़ते देख ग्रामीणों ने बोरिंग चला कर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे कि तभी अग्निशमन की गाड़ी आ गई। जिससे आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा छठ पर्व के अवसर पर बहुत बड़ी क्षति होती। छठ घाटों की युवकों ने की सफाई, सड़कों की भी हुई मरम्मत तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न गांवों में छठ पूजा समिति के तत्वावधान में युवकों की टीम ने छठ घाटों की सफाई की। शहनेवाजपुर मुरलीपुर के खदरा नदी घाट, गंडार,...