अयोध्या, नवम्बर 17 -- अयोध्या संवाददाता। बार एसोसिएशन के प्रस्ताव की अवज्ञा करने के आरोप में एसोसिएशन के मंत्री के सभी प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दी गई है। साथ ही जुर्माना लगाया गया है। यह निर्णय सोमवार को आयोजित बार एसोसिएशन की बैठक में लिया गया है। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रामघाट मोहल्ला निवासी अधिवक्ता आलोक सिंह ने पुलिस में जानलेवा हमला की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कुछ आरोपितों को गिरफ्तार कर उनका चालान किया था, जबकि कुछ की तलाश कराई जा रही है। प्रकरण में आंदोलित अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघ के सदस्य आलोक सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में बैठककर प्रस्ताव पारित किया था कि आरोपियों तरफ से कोई भी अधिवक्ता अदालत में पैरवी भी नहीं करेगा। संघ के मंत्री गिरीश चंद्र तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने प्रस्ताव के खिलाफ एक आरोपी पवन यादव का शन...