एटा, मई 2 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर शुक्रवार को कस्बा अवागढ़ के व्यापारियों ने आतंकवाद के विरोध में बाजार बंद रखा। साथ ही हाथों में काले झंडे लेकर और बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर समूचे बाजार में आतंकवादियों का पुतला लेकर आक्रोश व्यक्त किया। वहीं चौराहे पर पहुंच जूतों से पीटते हुए पुतला फूंका गया। संयुक्त महामंत्री डॉ. संजीव कुमार वार्ष्णेय ने कहा आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सभी को एक होना पड़ेगा। सरकार से अनुरोध किया कि आतंकवादियों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए देशवासी सरकार के साथ है। इसके बाद व्यापारियों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की। प्रवेश गोयल, विपिन जैन, शिवकुमार गुप्ता, अनिल चौहान, धर्मेंद्र पाल सिंह, राजू, मनोज गोयल, अन्नी गोयल, रवेंद्र वार्ष्णेय, नितिन गोयल,...